Sagar School Flood: सागर में बारिश का कहर, स्कूल में फंसे 40 बच्चे और शिक्षक, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान

Sagar School Flood: सागर में बारिश का कहर, स्कूल में फंसे 40 बच्चे-शिक्षक, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 07:13 PM IST

Sagar School Flood | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सागर में बारिश का कहर,
  • उफनते नाले ने स्कूल को घेरा,
  • 40 बच्चे और शिक्षक फंसे,

सागर: Sagar School Flood: सागर में एक बार फिर बारिश का प्रकोप देखने को मिला जहाँ गढ़ाकोटा स्थित एक शासकीय स्कूल के पास से बहने वाला नाला भारी बारिश के चलते उफान पर आ गया और नाले का सारा पानी स्कूल में भर गया। इससे करीब 40 बच्चे और स्कूल के शिक्षक अंदर फँस गए। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला और एसडीआरएफ की टीम ने स्कूल पहुँचकर सभी का रेस्क्यू किया।

Read More : Singrauli Viral Video: युवती ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, महिलाओं के बाल पकड़कर की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Sagar School Flood: सागर जिले की गढ़ाकोटा तहसील अंतर्गत आने वाले मढ़िया अग्रसेन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज बारिश का कहर देखने को मिला। दरअसल स्कूल के पास से बहने वाला एक नाला भारी बारिश के चलते उफान पर आ गया और उसका पानी स्कूल के चारों तरफ भर गया। जिससे स्कूल में उपस्थित करीब 40 बच्चे और स्कूल स्टाफ अंदर ही कैद हो गए।

Read More : Mother Killed Son: मां की ये कैसी ममता! अपने ही बेटे का किया ये हाल, 2 साल बाद हुआ खौफनाक खुलासा!

Sagar School Flood: मामले की सूचना मिलते ही सागर कलेक्टर ने संज्ञान लेकर क्षेत्रीय अधिकारियों को मौके पर भेजा और सागर से एसडीआरएफ की टीम को भी तत्काल रवाना किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँचकर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला। एसडीआरएफ टीम के प्लाटून कमांडर अनिमेष राजपूत ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुँची और करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

"सागर स्कूल बारिश" में बच्चे कैसे फँसे थे?

सागर जिले के गढ़ाकोटा में भारी बारिश के कारण स्कूल के पास बहने वाला नाला उफान पर आ गया, जिससे पानी स्कूल परिसर में भर गया और करीब 40 बच्चे और शिक्षक स्कूल में फँस गए।

"सागर स्कूल बारिश" की घटना में कितने लोगों को रेस्क्यू किया गया?

एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें बच्चे और स्कूल स्टाफ शामिल थे।

"सागर स्कूल बारिश" की जानकारी प्रशासन को कैसे मिली?

स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा गया।

क्या "सागर स्कूल बारिश" जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पहले से कोई तैयारी होती है?

प्रशासन द्वारा ऐसे संभावित आपदा क्षेत्रों की पहचान की जाती है और बारिश के मौसम में राहत एवं बचाव दलों को सतर्क रखा जाता है।

"सागर स्कूल बारिश" जैसी स्थिति में क्या करना चाहिए?

ऐसी स्थिति में तुरंत प्रशासन या आपदा प्रबंधन टीम को सूचित करें और बच्चों को ऊँचे स्थान पर सुरक्षित रखें जब तक रेस्क्यू टीम नहीं पहुँचती।