Satna News: जेल जाने से पहले ही हो गई कैदी की मौत, नातिन की हत्या का लगा था आरोप

जेल जाने से पहले ही हो गई कैदी की मौत, नातिन की हत्या का लगा था आरोप The death of a prisoner in the Central Jail created a stir

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 08:00 PM IST,
    Updated On - April 8, 2023 / 08:00 PM IST

Death of the accused who went to jail for the murder of granddaughter

The death of a prisoner in the Central Jail created a stir: सतना। सेंट्रल जेल में एक और कैदी की मौत हो गई। कैदी को 24 घंटे पहले ही जेल में शिफ्ट किया गया था, जहां उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई।

Read more:  पांच किन्नरों ने एक ही शख्स से रचाई शादी, ये रिवाज जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन 

कैदी का नाम राम किसुन कोल है, जोकि मझगवां का रहने वाला है। आपको बता दें कि कैदी की उम्र 60 वर्ष थी, जिस पर अपनी नातिन के हत्या का आरोप था और उसे न्यायिक हिरासत में सतना सेंट्रल जेल भेजा गया था। जेल में 24 घंटे से पहले ही उसकी हालत बिगड़ी और उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। साथ ही आत्महत्या के मामले पर जबरन हत्या का आरोपी बनाने का भी आरोप पुलिस पर लगाया है।

Read more: फंदे से लटकती मिली मजदूर की लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस 

बताया गया कि पुलिस प्रताड़ना के कारण आरोपी कैदी की जेल ले जाते ही हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई, वही मामले पर मर्ग कायम कर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें