Reported By: Mridul Pandey
,Satna Bus Driver Kidnapping/ Image Source: AI Generated
Satna Bus Driver Kidnapping सतना: मध्य प्रदेश के सतना ज़िले के जसो थाना क्षेत्र के सहपुर में बीती देर शाम सीधी से सूरत जा रही बस के चालक का बदमाशों ने फ़िल्मी अंदाज़ में अपहरण कर लिया।
बदमाशों ने बीच रास्ते यात्रियों से भरी बस को रोककर पहले चालक से मारपीट की, फिर उसे अपने घर में बैठाकर ले गए। यात्रियों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को देते हुए गाड़ी का नंबर बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी के मालिक को हिरासत में लिया और उसके घर से चालक को सुरक्षित बरामद किया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Satna Bus Driver Kidnapping मिली जानकारी के अनुसार, नफ़ीस बस सर्विस की यात्री बस सीधी से सूरत जा रही थी। इसी दौरान बस और कार के बीच हल्की टक्कर के बाद विवाद हुआ, जिसके बाद बदमाशों ने करीब 4 किलोमीटर तक बस का पीछा किया। बदमाशों ने फिर सहपुर के पास घेरकर चालक को पीटते हुए जबरन कार में डालकर फरार हो गए। बस में मौजूद 45–50 यात्रियों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। यात्रियों ने कार का नंबर देख लिया था, जिसकी सूचना पर जसो थाना पुलिस मौके पर पहुँची और देर रात सर्चिंग शुरू की।
कार जिस नाम पर रजिस्टर्ड थी, उस राजभान सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही अपहृत बस चालक को भी राजभान के घर से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब कार मालिक समेत कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।