Publish Date - July 17, 2025 / 10:02 AM IST,
Updated On - July 17, 2025 / 10:09 AM IST
Sagar Love Jihad Case/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
खैराई गांव में लव जिहाद का मामला गरमाया,
हिंदू संगठनों और भीम आर्मी ने मोर्चा खोला,
चार थानों की पुलिस तैनात,
सागर: Sagar News: सागर जिले के मालथोन थाना क्षेत्र के खैराई गांव में एक नाबालिग हिंदू युवती के कथित अपहरण को लेकर लव जिहाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गांव की एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर एक विशेष समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर भोपाल से भगा ले गया।
Sagar Love Jihad Case: इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गांव में मोर्चा खोल दिया है। बढ़ती भीड़ और संभावित तनाव को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन गांव में चार थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया है। पीड़िता के पिता ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग बेटी को कटारा हिल्स, भोपाल क्षेत्र से बहलाकर भगाया गया। उन्होंने भोपाल पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
Sagar Love Jihad Case: परिजनों के अनुसार इस संबंध में कटारा हिल्स थाने में अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी मामले में हिन्दू नेता कपिल स्वामी ने भी एक वीडियो संदेश जारी कर प्रशासन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
"सागर लव जिहाद मामला" में नाबालिग लड़की के साथ क्या हुआ था?
सागर जिले के मालथोन थाना क्षेत्र के खैराई गांव की एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र से एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाया गया। परिजनों और हिंदू संगठनों ने इसे "लव जिहाद" का मामला बताया है।
"लव जिहाद" के इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
परिजनों ने कटारा हिल्स थाने में अपहरण की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे नाराजगी फैल रही है।
क्या "लव जिहाद" को लेकर गांव में तनाव है?
हाँ, इस मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हिंदू संगठनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने गांव में चार थानों का पुलिस बल तैनात किया है।
"लव जिहाद मामला सागर" में प्रशासन की प्रतिक्रिया क्या रही है?
प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए हैं और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही तनाव को रोकने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।
क्या "लव जिहाद" को लेकर आगे कोई आंदोलन की चेतावनी दी गई है?
हां, हिन्दू नेता कपिल स्वामी ने वीडियो संदेश जारी कर प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।