Satna Accident News: अनियंत्रित होकर पलटा केले से भरा तेज रफ्तार ट्रक, लूटने की मच गई होड़… वायरल वीडियो देख पुलिस भी चौंकी

Satna Accident News: अनियंत्रित होकर पलटा केले से भरा तेज रफ्तार ट्रक, लूटने की मच गई होड़... वायरल वीडियो देख पुलिस भी चौंकी

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 06:01 PM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 06:15 PM IST

Satna Accident News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार में पलटा केले से भरा ट्रक,
  • लोगों ने मचाई लूट,
  • वीडियो हुआ वायरल,

सतना: Satna Accident News:  नेशनल हाईवे 30 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक केले से लदा हुआ था और अमरपाटन की ओर से मैहर की तरफ आ रहा था। यह हादसा मैहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के पास हुआ जिसमें एक छात्रा सहित तीन लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की गति अत्यधिक तेज थी जिससे वह अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गय, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद का नजारा चौंकाने वाला था। ट्रक के पलटते ही उसमें भरे केले सड़क पर बिखर गए और आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।

Satna Accident News:  कुछ ही देर में लोगों ने केले लूटने शुरू कर दिए। इस केले लूट का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मैहर पुलिस हरकत में आई और तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे और लूटपाट के पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

"मैहर ट्रक हादसा" कहां हुआ और कितने लोग घायल हुए?

मैहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के पास NH-30 पर यह हादसा हुआ। इस घटना में एक छात्रा सहित तीन लोग घायल हुए हैं।

"केले लूट वीडियो वायरल" कैसे हुआ?

हादसे के बाद लोगों ने ट्रक से बिखरे केले लूटने शुरू कर दिए। इस घटना का वीडियो एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

"मैहर पुलिस" ने क्या कार्रवाई की है?

वीडियो वायरल होने के बाद मैहर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूछताछ शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

"NH-30 ट्रक हादसा" का कारण क्या था?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अत्यधिक तेज रफ्तार में था जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया।

क्या "घायलों" की स्थिति खतरे से बाहर है?

जी हां, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनका इलाज जारी है। फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।