Reported By: Mridul Pandey
,Satna Stunt Video Viral। Photo Credit: IBC24
This browser does not support the video element.
Satna Stunt Video Viral: सतना। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहता है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं तो कुछ वीडियो हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के सतना से वायरल हो रहा है, जहां एक ही बाइक पर पांच युवक सवार नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, ये युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। साथ ही खुलेआम मौत को भी दावत दे रहे हैं। वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि किस तरह से एक युवक को बीच में लटकाए हुए हैं। खुलेआम यातायात पुलिस को भी चुनौती दी जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा वीडियो की छानबीन की जा रही है। वीडियो में बाइक का नंबर भी दिख रहा है, जिसके आधार पर उन सभी बाइक सवार लोगों की पहचान की जा रही है।
ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उडानें का ये वीडियो पहली बार नहीं बल्कि पहले भी कई तरह के मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात है कि पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को पर एक्शन भी लेती है। बावजूद इसके ये स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। अब देखना होगा कि सतना यातायात पुलिस इनपर क्या एक्शन लेती है।