भैय्या की साली की गोली मारकर निर्मम हत्या, वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी लगा ली फांसी

दिल दहला देने वाला यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का हैं. पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गईं हैं.

  •  
  • Publish Date - March 24, 2023 / 08:44 PM IST,
    Updated On - March 24, 2023 / 09:02 PM IST

Suicide after murder in Satna

Suicide after murder in Satna: (सतना) पहले बड़े भाई की साली को गोली मारकर मौत के घाट उतरा और फिर आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस तरह देखते ही देखते दो लोगो की जानें चली गई। दो दो मौतों से जहाँ परिवार में कोहराम मचा हैं तो वही इलाके में सनसनी मच गई हैं।

राहुल गांधी अयोग्यता मामला: स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग ख़त्म, CM भूपेश ने कानूनी लड़ाई लड़ने की कही बात

इंदिरा से लेकर सोनिया गाँधी की भी ख़त्म हो गई थी सदस्यता, जानें अबतक कितने नेता आ चुके हैं इस कानून के चपेट में?

Suicide after murder in Satna: दिल दहला देने वाला यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का हैं। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गईं हैं। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की बीवी की बहन की हत्या क्यों की यह पूरी तरह से साफ नहीं हैं। वही हैरानी की बात यह भी हैं की इस खुनी वारदात के बाद हत्यारोपी ने फांसी लगाकर अपनी इहलील अभी ख़त्म कर ली। बहरहाल मर्डर और सुसाइड से जुड़े इस मामले का खुलासा जाँच के बाद हिओ हो सकेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक