Husband brutally beat wife in Sehore
सीहोर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल रहा है, जिसमें पति अपनी पत्नी को बेरहमी से मारपीट कर रहा है। पीड़ित पत्नी अपनी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची है। पीड़िता अंगूरी बाई ने बताया कि वो अवधपुरी कालोनी की रहने वाली है और उसका पति राजेन्द्र मालवीय बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता है।
पीड़िता ने बताया कि पति राजेन्द्र आये दिन मुझसे मारपीट करता है आज तो हद हो गई, जब पति राजेन्द्र ने मुझे जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह से मेरे बच्चों ने मुझे बचाया और थाने तक लेकर आये हैं। मेरे पति ने आज मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की उसके बाद मुझे बाथरूम ले गया और मुझे शोचलाय का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया। पीड़िता का आरोप है कि वो पहले भी कोतवाली आई थी, लेकिन शिकायत करने पर पुलिस ने मुझे चलता कर दिया था। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट