Publish Date - April 24, 2025 / 10:18 AM IST,
Updated On - April 24, 2025 / 10:18 AM IST
Pradeep Mishra on Pahalgam Attack | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
पंडित प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान,
सांसदों को लेकर कश्मीर घाटी भेजने की मांग- प्रदीप मिश्रा
यह हिंदू के नाम पर कलंक है: प्रदीप मिश्रा
सीहोर: Pradeep Mishra on Pahalgam Attack: सीहोर से एक बड़ा और विवादास्पद बयान सामने आया है। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदू सांसदों को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हिंदू सांसद रात भर वक्फ बोर्ड बिल के समर्थन में बहस करते रहे यह हिंदू समाज के नाम पर कलंक है।
Pradeep Mishra on Pahalgam Attack: उन्होंने आगे कहा कि ऐसे सांसदों को कश्मीर घाटी में ले जाकर सौंप देना चाहिए ताकि उन्हें असली स्थिति का एहसास हो सके। उनका बयान राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल मचा सकता है। पंडित मिश्रा ने हिंदू समाज को संबोधित करते हुए कहा की हिंदुओं के घर में शास्त्र हो ना हो लेकिन शस्त्र जरूर होना चाहिए।
Pradeep Mishra on Pahalgam Attack: पंडित मिश्रा ने आगे कहा की हमारे सनातन धर्म में कोई भी देवता बिना शस्त्र के नहीं है। अगर भगवान भी बिना शस्त्र के नहीं हैं तो हमारा घर भी बिना शस्त्र के नहीं होना चाहिए।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदू सांसदों के बारे में क्या टिप्पणी की थी?
पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदू सांसदों के बारे में कहा कि वे रात भर वक्फ बोर्ड बिल के समर्थन में बहस करते रहे, जो उनके अनुसार हिंदू समाज के लिए कलंक है।
पंडित मिश्रा ने हिंदू समाज को क्या संदेश दिया?
पंडित मिश्रा ने हिंदू समाज से कहा कि उनके घर में शास्त्र तो हो ही, साथ ही शस्त्र भी होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे सनातन धर्म में कोई भी देवता बिना शस्त्र के नहीं है, इसलिए हर हिंदू के घर में शस्त्र होना चाहिए।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने सांसदों को क्या सलाह दी थी?
पंडित मिश्रा ने सुझाव दिया कि हिंदू सांसदों को कश्मीर घाटी में ले जाकर सौंप दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें वहां की असली स्थिति का एहसास हो सके।
पंडित मिश्रा का बयान राजनीतिक और धार्मिक हलकों में क्यों विवादित हो सकता है?
यह बयान हिंदू समाज की आस्थाओं और धार्मिक प्रतीकों को लेकर विवाद पैदा कर सकता है। साथ ही, यह राजनीतिक दृष्टिकोण से भी संवेदनशील हो सकता है, खासकर सांसदों और उनके कृत्यों को लेकर की गई आलोचना के कारण।
पंडित मिश्रा ने शस्त्र के महत्व को क्यों बताया?
पंडित मिश्रा का मानना है कि शस्त्र का महत्व केवल सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि एक धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में है। उनका कहना है कि हमारे धर्म में देवता भी शस्त्रधारी होते हैं, इसलिए हर हिंदू का घर भी शस्त्र से सुसज्जित होना चाहिए।