Muslim Ladki Ne Kiya Dharma Parivartan: प्यार में मजहब बनी दीवार तो शमामा शेख बन गई साधना, मंदिर में हिंदू युवक के साथ लिए सात फेरे

Muslim Ladki Ne Kiya Dharma Parivartan: प्यार में मजहब बनी दीवार तो शमामा शेख बन गई साधना, मंदिर में हिंदू युवक के साथ लिए सात फेरे | Khandwa News

Muslim Ladki Ne Kiya Dharma Parivartan: प्यार में मजहब बनी दीवार तो शमामा शेख बन गई साधना, मंदिर में हिंदू युवक के साथ लिए सात फेरे

Muslim Ladki Ne Kiya Dharma Parivartan | Source : IBC24

Modified Date: February 16, 2025 / 02:23 pm IST
Published Date: February 16, 2025 2:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए मजहब ही बदल लिया।
  • । युवती का नाम शमामा शेख था जो अब साधना बन गई है।
  • दोनों की प्रेमी खरगोन जिले के रहने वाले हैं।

खंडवा। Muslim Ladki Ne Kiya Dharma Parivartan: मध्यप्रदेश के खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए मजहब ही बदल लिया। युवती का नाम शमामा शेख था जो अब साधना बन गई है। मजहब बदलने के बाद शमामा ने वीरेंद्र नाम के युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया। दोनों ने महादेवगढ़ पर सात फेरे लिए और वैवाहिक जीवन की शुरूआत की। बता दें कि शमामा ने जिस युवक के साथ विवाह किया वह डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है। दोनों की प्रेमी खरगोन जिले के रहने वाले हैं।

read more : Seoni Kisan Video Viral: अन्नदाता के साथ ऐसा बर्ताव..! बीच रास्ते पर SDO ने किसान को पीटकर कार की डिक्की में किया बंद, उमंग सिंघार ने मोहन सरकार से की ये मांग 

प्यार के लिए मजहब बदली युवती

खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में पूरे विधि विधान से युवती का पहले धर्म परिवर्तन करवाया गया और उसको नए नाम से नामांकित भी किया गया। युवती ने इस्लाम धर्म त्याग कर सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया। शमामा से बदलकर उसे साधना नाम दिया गया। साधना नाम से नामांकित होने के बाद शनिवार शाम को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से अग्नि को साक्षी मानकर युवक युवती ने सात फेरे लिए। एक दूसरे से सनातन परंपरा से विवाह रचाया और एक दूसरे की गले में वरमाला डाली।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years