Muslim Ladki Ne Kiya Dharma Parivartan: प्यार में मजहब बनी दीवार तो शमामा शेख बन गई साधना, मंदिर में हिंदू युवक के साथ लिए सात फेरे
Muslim Ladki Ne Kiya Dharma Parivartan: प्यार में मजहब बनी दीवार तो शमामा शेख बन गई साधना, मंदिर में हिंदू युवक के साथ लिए सात फेरे | Khandwa News
Muslim Ladki Ne Kiya Dharma Parivartan | Source : IBC24
- एक युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए मजहब ही बदल लिया।
- । युवती का नाम शमामा शेख था जो अब साधना बन गई है।
- दोनों की प्रेमी खरगोन जिले के रहने वाले हैं।
खंडवा। Muslim Ladki Ne Kiya Dharma Parivartan: मध्यप्रदेश के खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए मजहब ही बदल लिया। युवती का नाम शमामा शेख था जो अब साधना बन गई है। मजहब बदलने के बाद शमामा ने वीरेंद्र नाम के युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया। दोनों ने महादेवगढ़ पर सात फेरे लिए और वैवाहिक जीवन की शुरूआत की। बता दें कि शमामा ने जिस युवक के साथ विवाह किया वह डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है। दोनों की प्रेमी खरगोन जिले के रहने वाले हैं।
प्यार के लिए मजहब बदली युवती
खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में पूरे विधि विधान से युवती का पहले धर्म परिवर्तन करवाया गया और उसको नए नाम से नामांकित भी किया गया। युवती ने इस्लाम धर्म त्याग कर सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया। शमामा से बदलकर उसे साधना नाम दिया गया। साधना नाम से नामांकित होने के बाद शनिवार शाम को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से अग्नि को साक्षी मानकर युवक युवती ने सात फेरे लिए। एक दूसरे से सनातन परंपरा से विवाह रचाया और एक दूसरे की गले में वरमाला डाली।

Facebook



