Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
Silver worth lakhs seized during vehicle checking : श्योपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान जारी है और हर जिले से या राज्य से आवागमन करने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहन वालों की बॉर्डर चेकिंग लगातार जारी है। जिसके चलते ही आज एक अर्टिगा कर में गिलट, गोटा चांदी के जेवर पुलिस ने बरामद किया है जो की राजस्थान से मध्य प्रदेश के श्योपुर लाया जा रहा था।
Silver worth lakhs seized during vehicle checking : बॉर्डर चेकिंग के दौरान अर्टिगा कार की चेकिंग की गई जिसमें 4 बोरे में गोटा चांदी के जेवर मिले। जिसका कोई भी प्रमाण दस्तावेज उक्त व्यक्ति के पास नहीं थे। पुलिस ने तत्काल पूरा मसरूका जप्त कर आगे कार्रवाई की। मसरूके में अर्टिगा कार सहित 11 लख रुपए की पुलिस ने मसरूका जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। शासन प्रशासन बॉर्डर चेकिंग में मुस्तैदी के साथ चेकिंग अभियान चला रहा है।