पार्षद पर फूटा महिलाओं का गुस्सा… नगरपालिका के सामने ही जमकर की पिटाई, जानें माजरा
Women beat up parshad पार्षद पर फूटा महिलाओं का गुस्सा... नगरपालिका के सामने ही जमकर की पिटाई, जानें माजरा
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपूर जिले से एक मामला सामने आया है, जहां महिलाओं ने की पार्षद की पिटाई कर दी है। बता दें कि महिलाओं ने नगरपालिका के सामने ही वार्ड 14 के आप पार्टी के पार्षद को पीटा है। बताया जा रहा है, कि पार्षद आवास के नाम पर मांग 10 हजार रुपए रहे थे, जिसके चलते महिलाओं का गुस्सा फूटा और उन्होंने पार्षद की पिटाई कर दी। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



