Asha Kinnar Murder Case: गुरु करती थी मारपीट, शिष्या ने आशा किन्नर की गला दबाकर की हत्या, थाने में रोते हुए कबूल किया जुर्म

गुरु करती थी मारपीट, शिष्या ने आशा किन्नर की गला दबाकर की हत्या...Asha Kinnar Murder Case: Guru used to beat her, disciple killed Asha Kinnar

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 08:12 PM IST

Asha Kinnar Murder Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • करैरा में किन्नर समाज की मुखिया आशा किन्नर की हत्या,
  • शिष्या नैना किन्नर ने किया जुर्म कबूल,
  • शिष्या ने गला दबाकर की हत्या,

शिवपुरी: Asha Kinnar Murder Case:  शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में बुधवार सुबह किन्नर समाज में उस समय सनसनी फैल गई, जब समाज की मुखिया आशा किन्नर का शव संदिग्ध हालत में उनके निवास पर मिला। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि आशा किन्नर की गला दबाकर हत्या की गई है।

Read More : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Asha Kinnar Murder Case:  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस बीच, दतिया जिले के बड़ौनी से करैरा पहुंचीं रूबी किन्नर ने आशा की हत्या का आरोप नैना और आंचल किन्नर पर लगाया। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ जब नैना किन्नर ने थाने में अपना जुर्म कबूल कर लिया। नैना ने बताया कि उसकी गुरु आशा किन्नर अक्सर उसके साथ मारपीट किया करती थीं। इसको लेकर उसने पहले भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Read More : Indore Couple Missing Shillong: लापता नवविवाहित जोड़ा राजा और सोनम रघुवंशी का अब तक सुराग नहीं, परिजनों ने किया 5 लाख रुपए इनाम का ऐलान

Asha Kinnar Murder Case:  नैना ने बताया कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने अकेले ही आशा किन्नर की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने स्पष्ट रूप से कहा कि इस वारदात को उसने अकेले ही अंजाम दिया आंचल का इसमें कोई हाथ नहीं है। इस घटनाक्रम के बाद करैरा थाना परिसर में आसपास के कई गांवों से किन्नर समाज के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

"आशा किन्नर हत्या" का मुख्य कारण क्या था?

नैना किन्नर के अनुसार, आशा किन्नर द्वारा बार-बार की गई मारपीट और मानसिक प्रताड़ना ही हत्या की मुख्य वजह थी।

"किन्नर समाज की मुखिया" आशा किन्नर की हत्या में कौन आरोपी है?

इस मामले में नैना किन्नर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया।

"नैना किन्नर" ने थाने में क्या बयान दिया?

नैना ने बताया कि उसकी गुरु आशा द्वारा की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर उसने गला दबाकर हत्या कर दी और इस काम में आंचल किन्नर शामिल नहीं थी।

"करैरा किन्नर हत्या" में पुलिस की क्या कार्रवाई हुई?

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

"किन्नर समाज की प्रतिक्रिया" इस घटना पर क्या रही?

हत्या के बाद आसपास के गांवों से कई किन्नर समाज के लोग करैरा थाने पर पहुंचे और इंसाफ की मांग की।