Union Minister Jyotiraditya Scindia/ Image Credit: IBC24 File Photo
शिवपुरी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे। जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पैतृक निवास मुंबई कोठी पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । बता दें कि आज केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछोर विधानसभा और कोलारस विधानसभा में आयोजित जाटव समाज के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उनके साथ मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मेरी आशा और अभिलाषा है कि देश में जो विकास और प्रगति प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई है। प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुई है। एक काया पलट गई है। उसके आधार पर जनता का पूर्ण सहयोग जनता का पूर्ण विश्वास और पूर्ण आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ रहेगा। मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें