Reported By: Virendra Rathore
,Shivpuri News:
शिवपुरी।Shivpuri News: शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे से 2 किमी दूर एवं हाइवे से महज 500 मीटर अंदर जंगल में एक साथ 200 से ज्यादा गायों के शव पड़े मिले हैं। इनकी मौत कैसे हुई और यह कहां से आईं यह किसी को नहीं पता। इस मामले में पशुपालन विभाग के संचालक का दावा है कि यह गाय शहरी क्षेत्र से लाकर छोड़ी गई है। इनकी मौत कैसे हुई, यह जांच से पता चलेगा।
Shivpuri News: वहीं सिल्लारपुर पंचायत के सरपंच अरविंद लोधी का कहना है कि हम अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि इतनी संख्या में गाय कहां से आई। मृत गायों के पेट से पॉलीथिन निकल रही है। इससे ऐसा लग रहा है कि शहरी क्षेत्र से इन्हें गाड़ियों से लाकर यहां छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा गाय तो जिंदा थीं जो डरकर यहां से भाग गईं। बताया जा रहा है कि करैरा के पास यूपी का झांसी शहर है आशंका है कि गायों को उसी ओर से लाया गया होगा।