Shivpuri News: सैकड़ों गायों के शवों से पटा जंगल, एक साथ इतने शव देख कर हैरान हुए लोग

Shivpuri News: सैकड़ों गायों के शवों से पटा जंगल, एक साथ इतने शव देख कर हैरान हुए लोग

  • Reported By: Virendra Rathore

    ,
  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 10:29 AM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 10:29 AM IST

Shivpuri News:

शिवपुरी।Shivpuri News: शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे से 2 किमी दूर एवं हाइवे से महज 500 मीटर अंदर जंगल में एक साथ 200 से ज्यादा गायों के शव पड़े मिले हैं। इनकी मौत कैसे हुई और यह कहां से आईं यह किसी को नहीं पता। इस मामले में पशुपालन विभाग के संचालक का दावा है कि यह गाय शहरी क्षेत्र से लाकर छोड़ी गई है। इनकी मौत कैसे हुई, यह जांच से पता चलेगा।

Read More: Atal Setu: L&T सी ब्रिज मैराथन को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने दिखाई हरी झंडी, वायरल हुआ वीडियो 

Shivpuri News:  वहीं सिल्लारपुर पंचायत के सरपंच अरविंद लोधी का कहना है कि हम अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि इतनी संख्या में गाय कहां से आई। मृत गायों के पेट से पॉलीथिन निकल रही है। इससे ऐसा लग रहा है कि शहरी क्षेत्र से इन्हें गाड़ियों से लाकर यहां छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा गाय तो जिंदा थीं जो डरकर यहां से भाग गईं। बताया जा रहा है कि करैरा के पास यूपी का झांसी शहर है आशंका है कि गायों को उसी ओर से लाया गया होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp