जहरीली शराब मामले में SI, TI, आबकारी अधिकारी सस्पेंड, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- चुन चुन के टांगेंगे

  •  
  • Publish Date - July 26, 2021 / 11:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भोपाल। ग्वालियर-चंबल इलाके में जहरीली शराब पीने तीन लोगों की मौत हो गई। मंदसौर में सामने आए इस मामले में SI,TI, आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई हुई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि तीनों को सस्पेंड किया गया है।

Read More News: छत्तीसगढ़: 700 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी, भर्ती नियमों का दे रहे हवाला

मंत्री ने आगे कहा कि जहरीली शराब कांड जो-जो लोग शामिल है। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हम जहरीली शराब का कारोबार करने वालों को चुन चुन के टांगेंगे। बता दें कि इस मामले में कांग्रेस ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Read More News:  T20 मैच में भारत का विजयी आगाज, श्रीलंका को 38 रनों से हराया

ये है पूरा मामला
दरअसल जिले के खकरई गांव में जहरीली शराब पीकर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के गृह जिले का है।

Read More News:  राहुल गांधी से मुलाकात कर सभी आदिवासी विधायक करेंगे शिकायत: विधायक बृहस्पत सिंह