Cheating in Board Exam in Sidhi | Image Source | IBC24
सीधी : Cheating in Board Exam in Sidhi: मध्य प्रदेश के सीधी में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रदेश में शिक्षा प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षक खुद ब्लैकबोर्ड पर उत्तर लिखकर छात्रों को नकल करवाते हुए देखे जा सकते हैं।
Cheating in Board Exam in Sidhi: पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के अंदर से ही वीडियो रिकॉर्ड किया गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि परीक्षा के दौरान शिक्षक खुद प्रश्नों के उत्तर ब्लैकबोर्ड पर लिख रहे हैं। परीक्षार्थी बिना किसी भय के इन उत्तरों को अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखते नजर आ रहे हैं।
बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल
https://t.co/U37avUz37r— IBC24 News (@IBC24News) March 5, 2025
Cheating in Board Exam in Sidhi: यह मामला शिक्षा विभाग की लापरवाही को भी दर्शाता है। परीक्षा कक्ष में नकल रोकने के लिए कोई सख्त व्यवस्था नहीं थी। शिक्षक ही नकल करवाने में शामिल थे जिससे बच्चों के नैतिक विकास पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी तक इस मामले पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दे पाए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों और आम जनता में रोष है। कई लोगों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है।