Ladli Behna Yojana/Image Source: IBC24
सीधी: Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत घर-घर जाकर 50 रुपए में नेम प्लेट लगाने का मामला सामने आया है जिसने कांग्रेस में विवाद और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे महिलाओं के सम्मान और योजना के उद्देश्य का अपमान करार दिया है और आरोप लगाया है कि यह सब भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रचार प्रेमी सरकार अब जमीनी कर्मचारियों से अपना प्रचार करवाना चाहती है! योजनाओं के प्रचार के नाम पर अपनी धपली बजवाने का भाजपा का यह प्रयास निंदनीय है! https://t.co/X0guoBQuQ3
— MP Congress (@INCMP) November 11, 2025
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रचार प्रेमी सरकार अब जमीनी कर्मचारियों से अपना प्रचार करवाना चाहती है। योजनाओं के प्रचार के नाम पर अपनी धपली बजवाने का भाजपा का यह प्रयास निंदनीय है। वही कांग्रेस के विधायक अजय सिंह ने भी X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले की बेंदुआ पंचायत समेत कई इलाकों में स्वच्छ भारत-लाड़ली बहना लिखी नेम प्लेट लगाने के नाम पर घर-घर जाकर 50 वसूले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं के नाम पर सरकार योजना चला रही है, उन्हीं बहनों से ठेकेदार और NGO पैसे ऐंठ रहे हैं।
Ladli Behna Yojana: जांच में यह सामने आया कि वसूली फर्जी आदेश दिखाकर की जा रही थी और कई जगह अधिकारियों ने जानकारी से इंकार कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। विधायक अजय सिंह ने कहा कि यह न केवल भ्रष्टाचार का मामला है, बल्कि लाड़ली बहनों के सम्मान और उनके हक़ पर चोट भी है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मामला जारी रहा तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।