Sidhi Peshab Kand: फिर सुर्खियों में आए सीएम शिवराज के मित्र सुदामा, IBC24 के इंटरव्यू में दिए गोल-मटोल जवाब

Dashmat Rawat gave evasive answers in the interview of IBC24 फिर सुर्खियों में आए सीएम शिवराज के मित्र सुदामा, IBC24 के इंटरव्यू में दिए गोल-मटोल जवाब

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 12:30 PM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 12:32 PM IST

सीधी। सीधी आदिवासी पेशाब कांड (sidhi peshab kand) मामले में मामा शिवराज सिंह चौहान के मित्र सुदामा (फरियादी दशमत रावत) इन दिनों सुर्खियां में बने हुए हैं।दशमत रावत एक बार फिर नए फिल्मी लुक में आने के साथ आईबीसी 24 न्यूज़ चैनलों में उन्होंने अपना बयान देकर इस पूरे मामले में सियासी ड्रामा में एक नया मोड़ लाकर खड़ा कर दिया है, जिसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए पीड़ित फरियादी के घर आईबीसी 24 न्यूज़ टीम पहुंचकर वास्तविकता जानने का प्रयास किया।

Read more:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें 17 से 20 जुलाई तक रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट 

हालांकि आईबीसी 24 न्यूज़ की टीम जब वहां पहुंची तो सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी एवं ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक अमला ने मिलने से रोक दिया। साथ ही फरियादी की पत्नी आशा रावत बहुत स्तब्ध थी और विलाप करते हुए मीडिया को चले जाने को कहते हुए छोड़ देने की बात कह रही थी। आईबीसी 24 न्यूज़ टीम की काफी कोशिश के बाद फरियादी दशमत रावत का इंटरव्यू किया, जहां दसमत रावत एक बार अपनी बातो से फिर पलट गया। उसने कहा कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने मेरे ही ऊपर पेशाब किया था।

Read more: गले में मिर्ची और टमाटर की माला डालकर विस पहुँची कांग्रेस विधायक, BJP ने किया पलटवार, कहा- ना करें नौटंकी 

फरियादी दशमत रावत ने बताया कि मुझे वीडियो देखने के बाद पता चला। साथ ही उसने बताया कि जब मेरे ऊपर पेशाब किया तब मैं नशे की हालत में था। आरोपी प्रवेश शर्मा को पुलिस व प्रशासन और ज्यादा कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। वही, दो दिन पहले फरियादी दशमत रावत ने अपने बयान में यह कहा था कि आरोपी हमारे गांव का है। अब जो सजा मिलनी थी तो मिल गई। प्रशासन उसको वापस जेल से बाहर घर पहुंचा दे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें