Action on 15 coal vehicles for taking the vehicle on VIP road despite the prescribed route
सिंगरौली। शहर के बीचो-बीच से इन दिनों कोयला परिवहन जारी है कलेक्टर के आदेश के बावजूद रात के अंधेरे में कोयला वाहन वीआईपी रोड पर चलकर निर्धारित जगह पर पहुंचते हैं जबकि इनके लिए एक अलग ही मार्ग बनाया गया है बावजूद यह नियमों को नहीं मानते। वहीं देर रात 15 कोयला वाहनों पर कार्रवाई हुई है।
आज देर रात यातायात पुलिस की कार्रवाई में 15 कोयला वाहनों को पकड़ा गया है। इन पर आरोप है कि यह गलत रूट पर अपने वाहनों को ले जाते हैं। इनके लिए निर्धारित मार्ग मोरबा बरगवां होते हुए पहुंचना होता है, बावजूद वाहन चालक निर्धारित रूट से नहीं चलते हैं। इसी कारण देर रात आज रात यातायात पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें