प्रदेश के सभी स्कूलों में फिर से होगा ‘राज्य गान’, 1 नवम्बर स्थापना दिवस से होगी शुरुआत

मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में फिर से 'मप्र गान' होगा, जिसकी शुरुआत 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से होंगी। कोरोना काल के पहले भी प्रार्थना सभा में मध्यप्रदेश का राज्य गान होता था।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 09:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

‘MP Anthem’ will be again in all schools: भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में फिर से ‘मप्र गान’ होगा, जिसकी शुरुआत 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से होंगी। कोरोना काल के पहले भी प्रार्थना सभा में मध्यप्रदेश का राज्य गान होता था।

ये भी पढ़ें:  ‘Nalge’ Cyclone : एक ही झटके में चली गई 47 लोगों की जान, 60 से अधिक ग्रामीण अब भी लापता

बता दें कि एक नवंबर से सात नवंबर के बीच मप्र स्थापना दिवस में स्कूल के विद्यार्थियों की सहभागिता के निर्देश है लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को इससे मुक्त रखने के आदेश दिए है। विभाग ने इसकी वजह से परीक्षा बताया है।

ये भी पढ़ें: 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की को पति को सौंपा जाए, हाईकोर्ट ने दी अनुमति

दरअसल, कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों की छमाही परीक्षा का आयोजन सात नवंबर से 16 नवंबर के बीच होना है। इसके अलावा मेरिट कम मींस की परीक्षा छह नवंबर को होनी है । ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को यदि स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल किया गया तो उनके परीक्षा परिणाम पर असर होगा। जिस वजह से विभाग ने सभी विद्यार्थियों को सहभागिता से मुक्त रखा है।