MP Crime: पहले किया सेक्स.. फिर अचानक इस बात को लेकर हुआ विवाद, तांत्रिक ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

पहले किया सेक्स.. फिर अचानक इस बात को लेकर हुआ विवाद, Tantrik Killed a Woman After Having Sex with Her in Katni

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 11:46 PM IST

MP Crime. Image Source- IBC24

कटनीः MP Crime: मध्यप्रदेश के कटनी के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दशरमण में 52 वर्षीय नीतू जायसवाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली है। महिला की सिर के पीछे गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी। इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने रविवार को खुलासा किया।

Read More : Husband’s Murder Revealed: महिला ने प्रेमी को लिखा, ‘इतनी गोलियां दे चुकी, पर कुछ नहीं हुआ’, पति की हत्या का भेद चैट से खुला

MP Crime: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शैलेंद्र पांडे उम्र 27 वर्ष जो सिहोरा थाना अंतर्गत खितौला का निवासी है, जो झाड़फूंक और तांत्रिक का काम करता था। इसी सिलसिले में उसका नीतू जायसवाल से परिचय हुआ, जो बाद में अवैध संबंधों में बदल गया। स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की रात शैलेंद्र ने पहले महिला से शारीरिक संबंध बनाए और फिर किसी विवाद के चलते देसी कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गोली महिला के सिर के पीछे मारी गई थी। पुलिस को मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल से अहम सुराग मिला आखिरी बार नीतू की बात शैलेंद्र से ही हुई थी।

Read More : Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का सेक्सी वीडियो वायरल, बंद कमरे में ऐसी हालत में आयी नजर 

पुलिस द्वारा सघन पूछताछ के बाद आखिरकार शैलेंद्र ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है। साथ ही, महिला के घर से चोरी किए गए करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर और बिस्किट भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। वही आरपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए जिस कट्टे का इस्तेमाल किया था वह अपने दोस्त से लेकर आया हुआ था उस दोस्त की पुलिस तलाश कर रही है।