मगरमच्छ ने मासूम को निगला, मगर को बंधक बनाकर ग्रामीण कर रहे उगलने का इंतजार
crocodile eats a boy: मगरमच्छ ने मासूम को निगला तो ग्रामीणों ने मगर को बनाया बंधक, करते रहे उगलने का इंतजार
crocodile eats a boy
crocodile eats a boy: श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र के रीझेटा घाट में पिता के साथ नहाने गये 7 साल के मासूम को मगरमच्छ ने अपना निवाला समझ कर निगल लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया और उसके मुंह में एक मोटा बांस फंसा दिया। जिसके बाद ग्रामीण मगर के मुंह से बच्चे से निगलने का इंतजार करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि बच्चा मगरमच्छ के पेट में है, जब तक उसे नहीं निकाला जाता तब तक मगर को बंधक बनाकर रखा। वहीं, वन विभाग का कहना है कि मगरमच्छ हमला कर सकता है लेकिन बच्चे को निगल नहीं सकता।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़ें- जमीन हिलती देख डर गई महिलाएं, मिट्टी खोदकर देखा तो निकली 3 साल की बच्ची, जाने पूरा मामला
नहाते समय बनाया शिकार
crocodile eats a boy: गौरतलब है कि सोमवार सुबह लक्ष्मण सिंह केवट का बेटा अंतर सिंह केवट चंबल नदी में नहाने गया था, नहाते नहाते बच्चा गहरे पानी में चला गया, इसी दौरान मगरमच्छ उसे खींचकर नदी में ले गया। मगर को बच्चे को नदी में खींचकर ले जाते हुए वहां नहा रहे लोगों ने देखा था, जिसके बाद बच्चे के परिजन और ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे और जाल लेकर आए उन्होंने जाल के सहारे मगरमच्छ को नदी से निकाला और रस्सी से बांध दिया।
ये भी पढ़ें- क्लास रूम में छात्रा ने ये क्या कर दिया.. टीचर ने बेरहमी से ‘थप्पड़ों’ से पीटा, वायरल हो गया वीडियो
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
crocodile eats a boy: जैसे ही इस मामले की सूचना घड़ियाल विभाग की टीम को मिली तो टीम ग्रामीणों के कब्जे से मगरमच्छ को छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंची। विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि मगर बच्चे पर हमला कर सकता है लेकिन उसे निगल नहीं सकता, लेकिन ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों की बात नहीं सुनी और मगरमच्छ को छोड़ने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चा मगर के पेट में है। बच्चे को उगलवाने के इंतजार में ग्रामीण देर शाम तक मगरमच्छ को बांधकर चंबल नदी के किनारे पर बैठे रहे।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: इस जगहों पर भारी वर्षा की संभावना, आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट
बालक की तलाश जारी
crocodile eats a boy: लक्ष्मण केवट के 3 बेटे थे। इनमें अतर सबसे बड़ा था। उसकी मौत की सूचना के बाद मासूम के घर में कोहराम मच गया। जिसके बाद वन विभाग ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। हालांकि SDRF की टीम भी बालक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है। अधिकारियों का कहना है कि अगर मगरमच्छ ने बालक पर हमला किया है तो उसने उसे थोड़ा बहुत खाकर छोड़ दिया होगा। आखिरकार मगरमच्छ को दूसरी जगह पानी में छोड़ा गया।

Facebook



