प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जिस लड़की को दिखाई थी द केरल स्टोरी, उसने यूसुफ से किया निकाह, नहीं मानी सांसद की सलाह

जिस छात्रा ने यूसुफ के साथ रहने की इच्छा जताई है, उसको कुछ दिनों पहले भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुद समझाया था। यही नहीं, बीजेपी नेत्री छात्रा को बहुचर्चित 'द केरल स्टोरी' फिल्म दिखाने भी ले गई थीं, लेकिन उसने इसके बाद भी अपना मन नहीं बदला और वह यूसुफ के साथ चली गई।

love jehad news: भोपाल , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच यह मामला और भी हैरान करने वाला है। बता दें कि नर्सिंग की एक हिंदू छात्रा ने यूसुफ नाम के लड़के से शादी कर ली है। हैरानी की बात यह है कि कुछ दिन पहले इस युवती को भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुद यूसुफ से दूर रहने की सलाह दी थी और साथ में ले जाकर ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म भी दिखाई थी।

भोपाल के नया बसेरा इलाके की एक 19 साल की युवती नर्सिंग की छात्रा है। उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला यूसुफ नाम का युवक बहला-फुसलाकर ले गया। लड़की की 30 मई को शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही वह घर से गहने और नकदी समेटकर यूसुफ के साथ घर छोड़कर चली गई। बताया जा रहा है कि यूसुफ आदतन अपराधी है।

आरोप है कि यूसुफ ने लड़की के नाम से बैंक लोन लिया हुआ है जिसकी किश्त भी वही चुका रही है। इस मामले की शिकायत परिजनों ने शहर के कमला नगर थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने जब युवती को बुलवाकर पूछताछ की तो उसने अपनी मर्जी से यूसुफ के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस के मुताबिक, यूसुफ के खिलाफ पहले से ही करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और वह इलाके का आदतन अपराधी है। फिलहाल परिजन युवती से घर वापस आने की गुहार लगा रहे हैं।

BJP सांसद दिखाने ले गई थीं ‘द केरल स्टोरी’

इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि जिस छात्रा ने यूसुफ के साथ रहने की इच्छा जताई है, उसको कुछ दिनों पहले भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुद समझाया था। यही नहीं, बीजेपी नेत्री छात्रा को बहुचर्चित ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म दिखाने भी ले गई थीं, लेकिन उसने इसके बाद भी अपना मन नहीं बदला और वह यूसुफ के साथ चली गई।

read more: स्कूल में हिंदू बच्चों से जबरन पढ़वाई जाती थी नमाज, तिलक लगाने कलावा बांधने पर था बैन, IBC24 से बातचीत में छात्रा ने किया खुलासा 

read more: मिशन 2024 को लेकर महारैली की तैयारी में BJP, ‘मोदी मैजिक’ से करेगी चुनावी नैया पार, जानें प्लान….