शाही सवारी में शामिल होने महाकाल की नगरी जायेंगे प्रदेश के मुखिया
The head of the state will go to the city of Mahakal to join the royal ride
CM Shivraj Singh Chauhan
head of the state will go to the city of Mahakal : भोपाल : आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे भगवान शिव के दर्शन , इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा मंडप में भगवान का पूजन अभिषेक कर सवारी में शामिल होंगे। इससे पहले वह महाकाल मंदिर में दर्शन भी करेंगे। वे शाम 4 बजे निकलने वाली महाकाल की सवारी में भी शामिल होंगे और रामघाट पर सवारी का पूजन और अभिषेक करेंगे।
यह भी पढ़े; ईडी ने धन शोधन के मामले में राउत को गिरफ्तार किया, 11.5 लाख रुपये नकद जब्त
सीएम आज शामिल होंगे महाकाल की सवारी में
head of the state will go to the city of Mahakal ; वही अपने इस यात्रा के बारे में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज श्रावण के महीने का तीसरा सोमवार है। भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहा हूं। आगे सीएम ने कहा कि महाकाल महाराज से यही प्रार्थना है की सुख-समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि मध्यप्रदेश की जनता की हो और हमारा देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता जाए।

Facebook



