Reported By: Mridul Pandey
,Satna News | Photo Credit: IBC24
सतना: Satna News सतना में सोशल मीडिया पर चोर की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पतेरी इलाके का बताया जा रहा है, जहां देर रात चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को पकड़कर मोहल्लेवालों ने जमकर धुनाई कर दी।
Satna News जानकारी के मुताबिक, पतेरी निवासी अंश सिंह बघेल घटना कि रात अपने घर लौटे तो उन्हें अंदर किसी की मौजूदगी का आभास हुआ। उन्होंने पलंग के नीचे टॉर्च मारी तो वहां एक युवक छुपा मिला। पकड़े जाने पर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन अंश सिंह ने उसे धर दबोचा। शोर सुनते ही मोहल्ले के लोग भी जुट गए और चोर की जमकर पिटाई कर दी।
Read More: Railtel Share Price: 210 करोड़ की डील ने किया कमाल, रेलटेल के शेयरों ने लगाई छलांग
बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा था। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन मोबाइल फोन, दर्जनों चाभियां, बेहोश करने वाले परफ्यूम, पांच सिम कार्ड और ग्वालियर निवासी अरविंद सिंह परिहार के नाम का आधार कार्ड मिला। मोबाइल का एक बिल भी बरामद हुआ जो अरविंद सिंह गुर्जर के नाम से था। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पिटाई का यह वीडियो 14 सितंबर का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।