JEE Mains में राजधानी के ध्रुव का चमका तारा, यहां देखें रिजल्ट

The shining star of the capital's pole in JEE Mains, see the result here

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

shining star of the capital’s pole in JEE Mains: भोपाल: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई मेन सेशन 2 कि परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए है। इस परीक्षा में भोपाल के ध्रुव अग्रवाल ने बाजी मारी और AIR-75 स्थान हासिल किया है। ध्रुव अग्रवाल ने जेईई मेन सेशन 2 कि परीक्षा में AIR-75 स्थान हासिल कर पूरे मध्य प्रदेश में टॉप किया है। उनकी इस सफलता से उनका पूरा परिवार काफी खुश है। इस परीक्षा में करीब 7 लाख छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था, वही जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिए है, वो उम्मीदवार अपनी परीक्षा के रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते।

यह भी पढ़े: समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन