state got the gift of this modern technology: भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल की सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रही है और इसी कड़ी में अब रोबोटिक सर्जरी की सौगात डॉक्टर्स के साथ ही मरीजों को भी मिलने जा रही है। यह पहला मौका है जब प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में पहली बार रोबोटिक सर्जरी होने वाली है। इसके साथ ही हमीदिया अस्पताल भारत का पहला अकेला सरकारी अस्पताल बन जाएगा जिसे यह सुविधा देने वाला।
यह भी पढ़े: गंगा नदी के बीचोबीच लड़कों ने की चिकन पार्टी, आस्था से खिलवाड़ पर उठ रहे सवाल, देखें वायरल वीडियो
state got the gift of this modern technology: इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 2 सितंबर को होने जा रही रोबोटिक नी एंड हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए सभी रोबोटिक सिस्टम आज शाम तक हमीदिया अस्पताल आ जाएंगे। वही शुक्रवार को जिस मरीज की सर्जरी होना है, उसकी जांच की जा रही है। इस नई तकनीक के जरिए मरीज को सर्जरी के दौरान चीरा बेहद कम लगाना पड़ता है और रोबोट की मदद से लगभग एक्यूरेट हड्डी काटी जाती है। इससे मरीज को सर्जरी के बाद रिकवर होने में भी कम समय लगता है। बता दें कि इस सर्जरी का लाइव टेलेकास्ट भी किया जाएगा, जिसे देशभर के करीब 250 डॉक्टर्स देख सकेंगे।
यह भी पढ़े; Ganesh Chaturthi 2022: जानिए गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त, स्थापना-विधि और पूजा विधि