भोपालः राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल में अग्निकांड के बाद भी सिस्टम ने कोई सबक नहीं लिया। आज भी यहां बदइंतजामी की तस्वीर देखने को मिली। दरअसल शहर के निशातपुरा क्षेत्र की फिजा कॉलोनी में मोहम्मद इसरार के घर रसोई गैस सिलेंडर में आग भड़क गई। जिससे दो मासूम बच्चों समेत उनकी मां घायल हो गई।
read more : प्रेमिका से मिलने नाबालिग लड़के ने खुद की अपहरण की रची साजिश, आवाज बदलकर पिता से करने लगे फिरौती की मांग
परिजन जब इलाज के लिए कमला नेहरु हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें इलाज के लिए इस वार्ड से उस वार्ड तक भटकने पर मजबूर होना पड़ा। फिर भी इलाज नसीब नहीं हुआ तो परिजन बच्चों को निजी अस्पताल ले जाने की ठानी। लेकिन सरकारी एंबुलेंस ने उनकी मदद नहीं की। बाद में मीडिया के दखल से हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारी दौड़कर बाहर आए और दोनों मासूमों को गोद में उठाकर हॉस्पिटल के वार्ड के अंदर ले गए और उन्हें भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया।