Registrar Sunita Shiju Dismissed
Registrar Sunita Shiju Dismissed : भोपाल। मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मध्यप्रदेश की तत्कालीन रजिस्ट्रार काउसिंल सुनीता शिजू को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि नर्सिंग संस्थाओं की मान्यता जारी करने में अनियमितताओं पर ये निर्णय लिया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल ने सुनीता शिजू तत्कालीन रजिस्ट्रार म.प्र. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल एवं वर्तमान स्टाफ नर्स, चिकित्सा महाविद्यालय दतिया को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती शिजू मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल भोपाल में रजिस्ट्रार, के पद पर 22 सितंबर 2021 से 24 अगस्त 2022 तक पदस्थ थीं। रजिस्ट्रार नर्सिंग कौसिंल भोपाल के पद पर पदस्थ रहने के दौरान श्रीमती शिजू द्वारा नर्सिंग संस्थाओं की मान्यता प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता और पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं होना जाँच में पाया गया।