MP नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल की तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनीता शिजू हुई बर्खास्त, इस वजह से हुई ये बड़ी कार्रवाई

The then registrar of MP Nursing Registration Council, Sunita Shiju, was dismissed, this major action was taken due to this reason

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 08:40 PM IST

Registrar Sunita Shiju Dismissed : भोपाल। मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मध्यप्रदेश की तत्कालीन रजिस्ट्रार काउसिंल सुनीता शिजू को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि नर्सिंग संस्थाओं की मान्यता जारी करने में अनियमितताओं पर ये निर्णय लिया गया है।

read more : Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन योजना को लेकर बड़ा अपडेट..! क्या अब इस राज्य के लाभार्थियों को भी नहीं मिलेगा OPS का लाभ? पढ़े पूरी खबर.. 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल ने सुनीता शिजू तत्कालीन रजिस्ट्रार म.प्र. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउसिंल एवं वर्तमान स्टाफ नर्स, चिकित्सा महाविद्यालय दतिया को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।

 

उल्लेखनीय है कि श्रीमती शिजू मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल भोपाल में रजिस्ट्रार, के पद पर 22 सितंबर 2021 से 24 अगस्त 2022 तक पदस्थ थीं। रजिस्ट्रार नर्सिंग कौसिंल भोपाल के पद पर पदस्थ रहने के दौरान श्रीमती शिजू द्वारा नर्सिंग संस्थाओं की मान्यता प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता और पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं होना जाँच में पाया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp