Jabalpur News | Photo Credit: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक सरपंच की दबंगई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि सरपंच ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है, साथ ही महिलाओं के कपड़े भी फाड़े है। अब ये घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार, घटना पनागर थाना क्षेत्र के उमरिया चौबे गांव का है। दरअसल, सरपंच ने अपने परिवार के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं सरपंच ने महिलाओं के कपड़े भी फाड़े हैं। घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित महिलाओं ने SP ऑफिस पहुंच कर मदद की गुहार लगाई है। अब इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।