Free bus service raipur: रायपुर में तीन दिनों तक मिलेगी फ्री बस सर्विस, लोगों को बस करना होगा ये काम, आप भी जानें यहां

Free bus service raipur: सरकार ने रायपुर में निःशुल्क बस सेवा संचालित करने का फैसला लिया है। तीनों दिन तक लोगों को फ्री बस सर्विस मिलेगी।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 08:12 AM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 08:14 AM IST

Free bus service raipur/Image Credit: IBC24.in File Photo

HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर में तीन दिनों तक लोगों को मिलेगी फ्री बस सर्विस।
  • साहित्य महोत्सव में जानें वाले लोगों को नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे।
  • 23, 24 और 25 जनवरी को चलाई जाएगी लगभग 15 बसें।

Free bus service raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साहित्य उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। नवा रायपुर के पपुरखौती मुक्तांगन में साहित्य महोत्वस का आयोजन होगा। वहीं साहित्य उत्सव की शुरुआत से पहले राजधानी वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, साहित्य उत्सव के दौरान आम नागरिकों, साहित्य प्रेमियों, विद्यार्थियों और युवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निःशुल्क बस सेवा (Free bus service raipur) संचालित करने का फैसला लिया है। निःशुल्क बस सेवा से शहरवासियों को उत्सव स्थल तक सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी।

तीन दिनों तक चलेगी फ्री बस सर्विस

Free bus service raipur: यह फ्री बस सर्विस 23, 24 और 25 जनवरी 2026 तक तीन दिन लगातार चलाया जाएगा। तीनों दिन बसों का संचालन पूरी तरह से फ्री रहेगा। फ्री बस सर्विस देने का उद्देश्य है कि, आमजन बिना किसी अतिरिक्त खर्च के रायपुर साहित्य उत्सव में शामिल हो सकेंगे। (Free bus service raipur) यह व्यवस्था विशेष रूप से विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों और साहित्य प्रेमियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, करीब 15 बसें इस फ्री सर्विस के अंतर्गत चलाई जाएगी। ये सभी बसें पुराना रायपुर से पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर तक चलेगी। इन सभी बसों में साहित्य उत्सव की विशेष ब्रांडिंग की गई है। बसों की संख्या इस प्रकार निर्धारित की गई है कि भीड़ के समय भी सुचारु आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

6 प्रमुख रुट किए गए तय

Free bus service raipur: राजधानी के अधिकतर इलाकों को इस फ्री सर्विस से जोड़ने के लिए शहर के प्रमुख 6 रूटों में बसों का संचालन किया जाएगा (Free bus service raipur)। इन रूट्स के माध्यम से रायपुर के विभिन्न हिस्सों से लोगों को उत्सव स्थल तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। सभी बसें पुराने रायपुर क्षेत्र से पुरखौती मुक्तांगन नवा रायपुर स्थित रायपुर साहित्य उत्सव स्थल तक चलाई जाएगी।

जल्द जारी होगी समय सारणी

Free bus service raipur: हालांकि, अभी तक बसों की समय सारणी सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही बसों की विस्तृत समय सारणी जारी कर दी जाएगी। प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बस सेवा समयबद्ध, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संचालित हो।

इन्हे भी पढ़ें:-