Publish Date - July 24, 2024 / 02:19 PM IST,
Updated On - July 24, 2024 / 02:37 PM IST
MP jansunwai
This browser does not support the video element.
सिवनी: MP jansunwai सिवनी मालवा में जनसुनवाई में उस समय हर कोई चौंक गया, जब एक युवक ने अपने लिए इच्छामृत्यु की मांग कर डाली। युवक ने मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया है। युवक ने नगर पालिका के अधिकारीयों कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आवेदक राकेश बाथव ने बताया की लाड़ली बहना सम्मेलन में मुझसे सीएम के रोड शो के लिए लगभग 70 हजार रूपये के 2 क्विंटल गुलाब के फूल सहित 2 क्विंटल गेंदा के फूल लिए थे। जिसका आज तक भुगतान नहीं किया गया मैं बार बार भुगतान के लिए जाकर परेशान हो गया हूँ इच्छा मृत्यु के अलावा और कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है।
MP jansunwai आवेदन में ये की मांग सौंपे गए आवेदन में युवक राकेश बाथव ने बताया की मैं वार्ड क्रमांक 14 सिवनी मालवा का निवासी हूं तथा फूल माला बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाता हूं। मेरे पास स्वंय की कोई दुकान नही है मैं फुटपाथ पर ठेला लगाकर फूल एवं फूलमाला बेचता हूं। दिनांक 27/07/2023 को लाड़ली बहना सम्मेलन तथा रोड शो हेतु मुख्यमंत्री सिवनी मालवा पधारे थे तब कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में मुझे मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी मालवा ने आदेश देकर नगर में विभिन्न स्थानों पर उनके स्वागत हेतु माला सहित 02 क्विंटल गुलाब के फूल तथा 2 क्विंटल गेंदा के फूल नगरपालिका के कर्मचारी (स्टोर इंचार्ज) चौहान को दिये थे। जिसका बिल भी मेरे द्वारा तुरंत बनाकर कार्यालय में जमा करा दिया गया था। विगत 01 वर्ष से मै 50 बार भुगतान हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल भल्लावी से निवेदन किया गया परन्तु उनके द्वारा आज दिनांक तक मेरा भुगतान नहीं किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कई बार भुगतान करने हेतु कहा गया लेकिन उनके द्वारा मेरा भुगतान नहीं किया गया। साथ ही मेरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं कलेक्टर को भी अवगत कराया गया। मैं अत्यधिक छोटा एवं गरीब आदमी हूं। मेरे द्वारा दुकान से उधारी से कर्ज लेकर उपरोक्त फूल माला बुलाकर दी थी। जिसका भुगतान नही होने से संबंधितों द्वारा मुझे निरंतर परेशान कर भुगतान मांगा जा रहा है। मेरे द्वारा कार्यालय में पता करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा निरंतर अन्य लोगो को प्रतिदिन किसी न किसी कार्य का भुगतान किया जा रहा है साथ ही विभिन्न प्रकार की खरीदी भी रोजाना उनके द्वारा की जाती है। अभी 16/07/2024 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा मेरा भुगतान करने से स्पष्ट मना कर दिया गया अब मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। अतः आपसे विन्रम अनुरोध है कि, मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। और इससे होने वाले नुकसान हेतु सम्पूर्ण जबाबदारी तय कर मेरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी शासन स्तर से कराने की कृपा करें।