CM Vishnudeo Sai Statement : कांग्रेस के घर में मची है भगदड़, सीएम विष्णुदेव साय ने विपक्ष पर साधा निशाना
CM Vishnudeo Sai Statement : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, कांग्रेस के घर में भगदड़ मची है उन्हे प्रत्याशी नहीं मिल रहे
CM Vishnudeo Sai Statement
कटनी : CM Vishnudeo Sai Statement : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज मध्य प्रदेश के दौरे पर है। सीएम साय अपने दौरा कार्यक्रम के अनुसार कटनी के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के बाकल गांव पहुंचे और विशाल जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले बहोरीबंद पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने विष्णु देव साय का जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप के पंहुचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने के लिए भाजपा को आशिर्वाद देने की अपील की। उन्होने कहा की बाकल पहुंचकर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने परिवार के बीच में आया हूं। इस क्षेत्र में वनवासी भाइयों की बड़ी संख्या में आबादी है।
यह भी पढ़ें : महानदी नाव हादसे में 7 लोगों की डेडबॉडी बरामद, एक की तलाश जारी, खरसिया पहुंचे सभी के शव
कांग्रेस के घर में भगदड़ मची है
CM Vishnudeo Sai Statement : खजुराहो लोकसभा में इंडिया गठबंधन द्वारा फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी के समर्थन किए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, कांग्रेस के घर में भगदड़ मची है उन्हे प्रत्याशी नहीं मिल रहे है। उन्होने कहा कि, छत्तीसगढ़ में पांच साल मुख्यमंत्री रहे नेता की भाभी सीमा बघेल ने ही भाजपा ज्वाइन कर ली कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही। जनता ने ठान लिया है तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाऐंगे। कटनी खजुराहो लोकसभा से जीत का रिकार्ड बनाएंगे और 9 लाख से ज्यादा मतों से जीत भी होगी। इस अवसर पर बहोरीबंद क्षेत्र के कांग्रेस कई कार्यकर्ता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Facebook



