Reported By: Neeraj Yogi
,गुनाः Guna News: आपने अभी तक देखा होगा कि जब भी कभी आग लगने की सूचना मिलती थी तो फायर ब्रिगेड को गलियों में पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिले में आग से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने IOCL की हाईटेक फायर बाइक का कलेक्ट्रेट परिसर में मंगाकर इसकी खूबियां जानी। इसका परीक्षण सफल होता है तो इस तरह की और बाइक भी जिले भर के लिए मंगाई जाएगी।
Guna News: बताया जा रहा है कि यह बाइक खास तौर पर उन जगहों के लिए तैयार की गई है, जहां फायर ब्रिगेड पहुंचने में देर लगती है। यह फायर बाइक अपने आप में मिनी फायर ब्रिगेड है। इसमें 40 लीटर पानी की क्षमता है, जिसे बाहरी पाइप से जोड़ते ही यह लगातार जल आपूर्ति देने लगती है। यानी अगर कहीं भी अचानक आग भड़क उठे तो यह बाइक मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाने लगती है। इसके साथ मौजूद दो DCP पाउडर सिलिंडर किसी भी गैस या इलेक्ट्रिकल आग को एक झटके में कंट्रोल करने की क्षमता रखते हैं। बाइक में गैस लीक डिटेक्टर, अलार्म सिस्टम और पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया गया है, ताकि आपात स्थिति में लोगों को तुरंत सतर्क किया जा सके।
कलेक्टर कन्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह बाइक हमेशा पूरी तरह तैयार स्थिति में रहे और प्रतिक्रिया समय शून्य के करीब हो। यह फायर बाइक 24 घंटे IOCL सिटी गेट स्टेशन सिंगवासा पर तैनात रहेगी।