Pritam Singh Lodhi files FIR against Dhirendra Shastri : ग्वालियर – भाजपा से निष्कासित हुए नेता प्रीतम सिंह लोधी अब आरपार की लडाई के मूड में आ चुके है। ओबीसी महासभा का सहारा लेकर और साथ ही एससी-एसटी समाज को एक जुट करने में लगे प्रीतम सिंह ने अब थाने का रास्ता नाप लिया है। प्रीतम सिंह लोधी ने पुरानी छावनी थाने पहुंचकर पुलिस को एक आवेदन पत्र सौंपा है। जिसमें साफ लिखा है कि छतरपुर बागेश्वर धाम वाले कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री पर एफआईआर की जावे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Pritam Singh Lodhi files FIR against Dhirendra Shastri : अपने वकीलों एवं ओबीसी महासभा के पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाने पहुंचे प्रीतम लोधी ने आवेदन में कहा कि उन्होंने कोई बात कही उसके बाद माफ़ी भी मांग ली उसके बाद भी उनके खिलाफ कई एफआईआर हो गई , लेकिन उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई और कोई कार्रवाई नहीं हुई, ये कैसा दोहरा कानून है। प्रीतम लोधी ने कहा कि सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने व्यास गद्दी से बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने उन्हें कुचलने की धमकी दी , अपशब्द कहे और वहां मौजूद जनता को भड़काया लेकिन फिर भी शासन चुप है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस एक्शन नहीं लेती तो पूरे प्रदेश और देश का ओबीसी, एससी-एसटी समाज एकजुट होकर मप्र विधानसभा का घेराव करेगा।
read more : गुलाम नबी आजाद हो सकते है जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम? , आखिर किसने कहा ऐसा…
Pritam Singh Lodhi files FIR against Dhirendra Shastri : उधर प्रीतम लोधी के वकील अनूप शिवहरे ने कहा कि आपराधिक मुकदमा बनता है, यदि पुलिस एक्शन नहीं लेती तो हम न्यायालय की शरण में जायेंगे। वहीं पुरानी छावनी थाने के टीआई सुधीर सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रीतम लोधी ने अपने साथियों के साथ बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री पर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है, जांच के बाद जो वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी।