Indore Road Accident News: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक नाबालिग लड़की समेत तीन लोगों की मौत

Indore Road Accident News: इंदौर जिले में खेतिहर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण एक नाबालिग लड़की और दो महिलाओं की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 08:12 AM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 08:14 AM IST

Indore Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर जिले में मजदूरों से भरा ट्रैक्टर पलटा।
  • हादसे में नाबालिग युवती समेत तीन की हुई मौत।
  • मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 4-4 लाख रुपए।

Indore Road Accident News: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार देर शाम खेतिहर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण एक नाबालिग लड़की और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य श्रमिक घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रदेश सरकार ने घटना पर शोक जताते हुए तीनों मृतकों के शोकसंतप्त परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: Sonam Wangchuk Arrest: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, क्या मिलेगी राहत? 

नाबालिग समेत तीन की मौत

Indore Road Accident News:  पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) प्रशांत भदौरिया ने बताया कि, हादसा चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जब दिन भर काम के बाद घर लौट रहे खेतिहर मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्रॉली एक पुलिया के मोड़ पर पलट गई। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में हुए हादसे में दो महिला मजदूरों-जानी बाई और कमला बाई ने दम तोड़ दिया जिनकी उम्र 45 साल के आस-पास थी।

यह भी पढ़ें: IPS Puran Kumar Suicide: आईपीएस आत्महत्या मामला.. छुट्टी पर भेजे गए राज्य के पुलिस महानिदेशक, सुसाइड नोट में 8 अफसरों के नाम

घायल हुए 20 से ज्यादा मरीज

Indore Road Accident News: एसडीओपी ने बताया कि हादसे में घायल 24 मजदूरों को सांवेर और इंदौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। भदौरिया ने बताया कि घायलों में शामिल अर्पिता (14) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। एसडीओपी ने बताया,’अस्पताल में भर्ती एक घायल की हालत गंभीर है।’ उन्होंने बताया कि हादसे की वजह की जांच की जा रही है। इस बीच, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने हादसे पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि तीनों मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सिलावट ने कहा,‘‘इस दुर्घटना के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मेरी बात हुई है। प्रदेश सरकार दुर्घटना में घायल लोगों का पूरा इलाज कराएगी।’’