Indore Road Accident News/Image Credit: IBC24
Indore Road Accident News: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार देर शाम खेतिहर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण एक नाबालिग लड़की और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य श्रमिक घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रदेश सरकार ने घटना पर शोक जताते हुए तीनों मृतकों के शोकसंतप्त परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
Indore Road Accident News: पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) प्रशांत भदौरिया ने बताया कि, हादसा चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जब दिन भर काम के बाद घर लौट रहे खेतिहर मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्रॉली एक पुलिया के मोड़ पर पलट गई। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में हुए हादसे में दो महिला मजदूरों-जानी बाई और कमला बाई ने दम तोड़ दिया जिनकी उम्र 45 साल के आस-पास थी।
Indore Road Accident News: एसडीओपी ने बताया कि हादसे में घायल 24 मजदूरों को सांवेर और इंदौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। भदौरिया ने बताया कि घायलों में शामिल अर्पिता (14) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। एसडीओपी ने बताया,’अस्पताल में भर्ती एक घायल की हालत गंभीर है।’ उन्होंने बताया कि हादसे की वजह की जांच की जा रही है। इस बीच, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने हादसे पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि तीनों मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सिलावट ने कहा,‘‘इस दुर्घटना के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मेरी बात हुई है। प्रदेश सरकार दुर्घटना में घायल लोगों का पूरा इलाज कराएगी।’’