Balaghat News: टूटी हुई बिजली की तार की चपेट में आकर जिंदा जले तीन ग्रामीण, देखने वालों की भी कांप गई रूह

Balaghat News: बालाघाट जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन ग्रामीणों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

  • Reported By: Hiten Chauhan

    ,
  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 01:30 PM IST

Balaghat News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बालाघाट जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में तीन ग्रामीणों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
  • दो पुरुष और एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश।

बालाघाट: Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन ग्रामीणों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ और परिजन पहुंच गए। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं तीनों ग्रामीणों के जिंदा जलने का भयावह वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Kawardha Suicide Case: छज्जे पर लटकता शव, जमीन पर टिके घुटने… 4 बेटियों की मां फंदे पर लटकी मिली, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात

बिजली की तार के चपेट में आए तीनों ग्रामीण

Balaghat News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा लांजी के सर्रा से नेवरवाही मार्ग पर हुआ। आज सुबह लगभग एक पेड़ की बड़ी डगाल गिरने से वहां से गुजर रही बिजली लाइन भी टूटकर नीचे सड़क पर गिर गई। उसी समय दो पहिया वाहन से तीन ग्रामीण उस मार्ग से गुजर रहे थे। बरसात के कारण बिजली का टूटा हुआ तार उन्हें दिखाई नहीं दिया, और वे करंट की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही तीनों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: SDM Transfer and Posting News: 100 से ज्यादा SDM का ट्रांसफर.. बदले गए कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर, देखें पूरी लिस्ट

ग्रामीणों में आक्रोश

Balaghat News:  हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि, कई बार क्षेत्र में झूलती तारों और जर्जर बिजली पोलों की शिकायत की गई थी, लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, पूरे मामले में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है।