Tikamgarh News
टीकमगढ़। हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। मंगलवार देर रात एसडीएम ने पुलिस बल के साथ शहर के कई पटाखा व्यापारियों के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान रिहायशी इलाकों में पटाखे बेच रहे व्यापारियों के गोदाम से बड़ी मात्रा में पटाखे जप्त किए गए।
एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि मंगलवार रात शहर के ढोंगा रोड स्थित व्यापारी संजय जैन के पटाखा गोदाम पर छापा मारा गया। व्यापारी का गोदाम रिहायशी से इलाके में है। निरीक्षण के दौरान व्यापारी के गोदाम में अधिक मात्रा में पटाखे मिले। दुकान में अधिक मात्रा में पटाखे रखे होने के चलते उन्हें जप्त किया गया है। साथ ही दुकान को सील कर दिया गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में पटाखा गोदाम और व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि घनी आबादी के बीच पटाखा बेच रहे व्यापारियों की दुकान तत्काल सील कर दी जाए। जिला प्रशासन की कार्रवाई से पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। आज भी जारी रहेगी कार्रवाई एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि आज एक बार फिर पटाखा व्यापारियों की दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा। रिहायशी इलाके में संचालित दुकानों को सेल करेंगे। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि जिले में कहीं अवैध तरीके से पटाखा बनाने की फैक्ट्री संचालित तो नहीं है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों तक जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।