Ujjain Suicide News/ Image Credit: IBC24
उज्जैन: Ujjain Suicide News: पारिवारिक कलह और पत्नी की बेवफाई से मानसिक रूप से परेशान एक ट्रक ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 38 वर्षीय तनवीर के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले तनवीर ने दो वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी बहन को भेजे, जिनमें उसने अपनी पत्नी तंजिला, सास शकीला और पत्नी के प्रेमी सोनू शफीक कुरैशी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।
Ujjain Suicide News: तनवीर मूलतः इंदौर का रहने वाला था। उसने खुदकुशी का वीडियो गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बहन रिजवाना कुरैशी को भेजा था। वीडियो देखकर रिजवाना ने तुरंत अपने भाई कादिर को जानकारी दी, जो इंदौर में ही रहता है। जब तक कादिर तनवीर के घर पहुंचता, तब तक वह फंदे पर झूल चुका था। चिमनगंज थाना पुलिस के अनुसार, आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और वीडियो के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
Ujjain Suicide News: तनवीर और तंजिला की शादी 14 साल पहले हुई थी। उनके चार बच्चे हैं- तीन बेटियां और एक बेटा। करीब सात साल पहले पत्नी के अफेयर की बात सामने आने के बाद से दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया था। वीडियो में तनवीर ने साफ कहा है कि पत्नी, सास और उसका प्रेमी उसे धमकाते थे और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते थे। “बच्चों को मुझसे दूर कर दिया, उनके मन में मेरे लिए नफरत भर दी” अपने अंतिम वीडियो में तनवीर ने कहा, “मैं अपनी जान देने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी पत्नी तंजिला, उसकी मां शकीला और उसका प्रेमी सोनू हैं। इन्होंने मुझे मानसिक रूप से इतना तोड़ दिया कि जीने की कोई वजह नहीं बची। मेरे बच्चों को मुझसे दूर कर दिया गया। उनके दिलों में मेरे लिए नफरत भर दी गई है। अब मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।”