Satana Crime News: अवैध नशे की खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 लाख रुपए की शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Satana Crime News: सतना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बीती रात एक ट्रक से 48 लाख की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 09:00 AM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 09:06 AM IST

Satana Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के सतना में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
  • पुलिस को इस अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
  • पुलिस की टीम ने 48 लाख रुपए की शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Satana Crime News: सतना: मध्य प्रदेश के सतना में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत थाना रामपुर बाघेलान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बीती रात एक ट्रक से 48 लाख की अवैध शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2025: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानिए कब लगेगा, किस समय और क्या भारत में देखने को मिलेगा ग्रहण…

पुलिस ने जब्त की 869 पेटी अंग्रेजी शराब

Satana Crime News: बता दें कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीओपी कि बोरियों के नीचे छिपा कर एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब सतना-रीवा मार्ग से गुजरने वाला है। इस अवैध को शराब पंजाब से चलकर सतना-रीवा के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने रामवन मोड़ के पास नाकेबंदी कर ट्रक को रोक लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने 869 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

यह भी पढ़ें: UP News: पानी से भरे गड्ढे में गिरने से हुई तीन बहनों की हुई मौत, पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए 

राजस्थान के रहने वाले हैं आरोपी

Satana Crime News: जब्त शराब की कीमत लगभग 48 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमेश कुमार और भीयाराम के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सरन चिमनजी जिला बाड़मेर राजस्थान के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले पर अग्रिम कार्रवाही कि जा रही है।