MP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, आपस में टकराए दो ट्रक, तीन लोगों की मौत, दो घायल

MP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, आपस में टकराए दो ट्रक, तीन लोगों की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 08:39 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • ट्रक और मिनी ट्रक की टक्कर
  • तीन लोगों की मौत
  • घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया

जबलपुर: MP Road Accident मध्यप्रदेश के जबलपुर में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरेला थाना अंतर्गत गौर चौकी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब साढ़े तीन बजे एक 12 पहिया वाले ट्रक और एक मिनी ट्रक (407) के आपस में टकरा जाने से यह दुर्घटना हुई।

Read More: Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

MP Road Accident उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मिनी ट्रक के अंदर कई लोग फंस गए और दोनों वाहनों को अलग करने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

जबलपुर सड़क हादसे में कितने लोग घायल हुए?

"जबलपुर सड़क हादसा" में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दुर्घटना कब और कहाँ हुई थी?

यह हादसा गुरुवार को बरेला थाना अंतर्गत गौर चौकी, राष्ट्रीय राजमार्ग पर साढ़े तीन बजे हुआ था।

इस हादसे में कितने लोग मरे?

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।