मध्यप्रदेश के सीहोर में झरने में डूबने से वीआईटी के दो छात्रों की मौत

मध्यप्रदेश के सीहोर में झरने में डूबने से वीआईटी के दो छात्रों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 02:08 PM IST

सीहोर (मप्र), 28 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में रविवार शाम पिकनिक मनाने के दौरान घने जंगलों में स्थित एक झरने में डूबने से वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (वीआईटी) के दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों छात्रों के शव सोमवार सुबह बरामद किए गए।

सीहोर के पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब पांच बजे इछावर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास वन क्षेत्र में स्थित भेरुखो झरने में हुई।

उन्होंने बताया कि आष्टा थाना क्षेत्र के कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज के पांच छात्र खेवनी अभयारण्य क्षेत्र में नहाने और दर्शनीय स्थल देखने गए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो छात्र हेमंत राव और सिनमुक झरने में बह गए और उनका कुछ पता नहीं चल पाया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई हुई, लिहाजा तलाश अभियान सोमवार सुबह फिर से शुरू किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि झरने में डूबे दोनों छात्रों के शव इछावर के पास बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी

खारी