MP Road Accident : फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत

MP Road Accident : फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 04:47 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 04:47 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • अनूपपुर-शहडोल बॉर्डर पर हुआ दर्दनाक हादसा
  • ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो महिलाओं की मौत
  • पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

अनूपपुर: MP Road Accident मध्य प्रदेश सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं और इस सड़क हादसे में कई लोगों की जाने भी जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि अनूपपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: ICC New Powerplay Rules: आईसीसी ने बदला टी-20 क्रिकेट का यह नियम.. जुलाई महीने से खेले जाने वाले मुकाबलों में होगा लागू, जानें आप भी..

MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना केशवाही चौकी के अंतर्गत अनूपपुर-शहडोल बॉर्डर पर हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दना​क था कि मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई।

Read More: Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने प्रिंटेड मिनी ड्रेस में खूबसूरत वादियों के बीच से शेयर की तस्वीरें 

घटना की सूचना ​मिलते ही मौके पर पहुंची केशवाही चौकी पुलिस ने दो महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल दोनों म​हिलाओं की पहचान की जा रही है।

मध्य प्रदेश में सड़क हादसों की क्या स्थिति है?

मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर महीने दर्जनों मामले सामने आते हैं, जिनमें कई जानें चली जाती हैं।

अनूपपुर सड़क हादसा कैसे हुआ?

अनूपपुर-शहडोल बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

क्या अनूपपुर हादसे में मृत महिलाओं की पहचान हो गई है?

फिलहाल पुलिस द्वारा मृत महिलाओं की पहचान की प्रक्रिया जारी है।