पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
अनूपपुर: MP Road Accident मध्य प्रदेश सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं और इस सड़क हादसे में कई लोगों की जाने भी जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि अनूपपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना केशवाही चौकी के अंतर्गत अनूपपुर-शहडोल बॉर्डर पर हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केशवाही चौकी पुलिस ने दो महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल दोनों महिलाओं की पहचान की जा रही है।