Mahakal Corridor : उज्जैन – आदि-अनंत भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में आज शाम को PM मोदी नवनिर्मित नव्य-भव्य ‘श्री महाकाल लोक’ देश को समर्पित करेंगे। महाकाल लोक के लोकार्पण से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन पहुंचकर पूजा की है, इस दौरान सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह चौहान मौजूद रही। इस बीच सीएम ने महाकाल लोक में पधारे प्रतिष्ठित साधु-संतों का स्वागत-सत्कार किया एवं सभी को मालाएं पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने उज्जैन में “श्री महाकाल लोक” के लोकार्पण कार्यक्रम में पधारे सभी साधु-संतों का स्वागत-सत्कार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।#ShriMahakalLok pic.twitter.com/AA7YbASeeo
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 11, 2022
Mahakal Corridor : इस बीच सीएम चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा है कि, आज का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में सदैव अमर रहेगा। पूरा प्रदेश झूम रहा है और प्रधानमंत्री श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए उज्जैन आ रहे हैं। वे राज्य की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से मोदी का स्वागत करते हैं। मोदी की प्रेरणा से ही महाकाल लोक का निर्माण हुआ है और वे हमारी भी प्रेरणा हैं।