Challan action taken on policemen: SP साहब ने पेश की मिसाल! हेलमेट नहीं पहनने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई चालानी कार्रवाई

Challan action taken on policemen: SP साहब ने पेश की मिशाल! हेलमेट नहीं पहनने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुआ चालानी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - October 22, 2022 / 06:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

Challan action taken on policemen

Challan action taken on policemen: उज्जैन। आम जनता अकसर ये सोचती है कि हेलमेट की चेकिंग करने वाले खुद हेलमेट नहीं लगाते है तो उनके उपर कार्रवाई क्यो नहीं होती। ये सवाल सभी के जहन में एक न एक बार जरूर उठा होगा। लेकिन हाल ही में मध्यप्रदेश के उज्जैन से ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपको ये पता चल जाएगा कि नियम सभी के लिए बराबर होते है फिर चाहे वो आम आदमी हो या वर्दी वाला। हालांकि अब महाकाल की नगरी उज्जैन में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ एक्शन लिया है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, करेंगे ये बड़ा काम

पुलिसकर्मियों के कटे चालान

Challan action taken on policemen: महाकाल की नगरी उज्जैन में पहली बार पुलिसकर्मियों के उपर कार्रवाई की गई है। बता दें कि पुलिस अधिक्षक ने 129 बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर इन सभी पर चालान की कार्रवाई की है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में हुई यह कार्रवाई चर्चा का विषय भी बनी हुई है। कोर्ट के निर्देश के बाद आमजनता पर हेलमेट को लेकर मुहिम शुरू करने से पहले एसपी ने यह आदेश जारी किया था कि सभी पुलिसकर्मी जो दो पहिया वाहन चलाते हैं, हेलमेट पहनेंगे लेकिन कई पुलिसकर्मी शहर में बिना हेलमेट के घूमते हुए देखे गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक थाना प्रभारी को स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी स्क्रीन के सामने बिठा कर ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें- pensioners’ pension: दिवाली में पेंशनरों के हाथ लगी निराशा, जानें कब तक खाते में आएगी राशि

SP ने घंटो चेक किए CCTV फुटेज

Challan action taken on policemen: जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी चेकिंग पाइंट पर ट्रैफिक वालों को देख रास्ता बदल निकल जाते हैं तो अधीक्षक ने ट्रैफिक थाना प्रभारी को स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में बैठाकर घंटों फुटेज चेक कराए। इसमें जो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के घूम रहे थे, उन सभी को चिह्नित कर चालानी कार्रवाई की गई। उज्जैन में पहली बार हेलमेट को लेकर पुलिसकर्मियों पर ही इतनी बड़ी तादाद में कार्रवाई हुई है। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में चिह्नित किए 129 पुलिसकर्मी भरतपुरी, पाइप फैक्टरी चौराहा, तीन बत्ती व चामुंडा माता पर लगे स्मार्ट सिटी के कैमरे में कैद हुए, जो बिना हेलमेट के थे। सभी को वर्दी व गाड़ी के नंबर से ट्रेस किया गया। अब उनके घर पर ट्रैफिक पुलिस नोटिस भेजा जा रहा है। इन सभी के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई तय की गई है। रविवार तक सभी के यहां नोटिस पहुंच जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें