Ujjain News: एक बार फिर टोने-टोटके का शिकार हुआ डेढ़ साल का मासूम, कुप्रथा के चलते की हैवानियत

Ujjain Crime News उज्जैन-डेढ़ महीने के बच्चे गर्म सरिया से दागा,बच्चे को निमोनिया होने पर परिवारजनों ने किया टोटका

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 05:25 PM IST

Ujjain Crime News: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बार फिर जेढ़ साल का मासूम कुप्रथाओं का शिकार हुआ है। निमोनिया होने पर डेढ़ महीने के बच्चे को गर्म शरीर से धागा गया मासूम दो दिन से चरक अस्पताल में भर्ती है सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे बुधवार को अस्पताल लाया गया गुरुवार को भी बच्चा ऑक्सीजन पर सपोर्ट कर रहा है फिलहाल वह मां का दूध भी नहीं पी रहा है उसे इन्फेक्शन का खतरा भी बना हुआ है। परिवार टोने टोटके से इंकार कर रहा है उनका दावा है कि बच्चा दूसरे बच्चे की गलती से जल गया जबकि बाल देखभाल इकाई के चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों के शरीर पर निशान को देखकर लग रहा है कि उसे गर्म शरीये से धागा गया है।

Ujjain Crime News: उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के किशन खेड़ी में रहने वाले सोनू उर्फ मधु बेटे अजीत को गंभीर हालत में चरक अस्पताल लेकर आए थे उसे बुखार के साथ दंपति ने बताया कि बच्चों को जन्म से ही निमोनिया है कई जगह इलाज कराया ठीक नहीं हुआ। डॉक्टर के आगे दादा हाथ जोड़कर बोला गलती हुई माता-पिता ने अस्पताल स्टाफ को बताया कि दूसरे बच्चे ने उनके बच्चे को जला दिया है यही बात दोहराते हुए बच्चे के दादा बहादुर ने डॉक्टर के आगे हाथ जोड़कर कहा कि छोटे बच्चों ने गलती कर दि में किसी अन्धविश्वाश में नही पड़ता लेकिन आप जो बोल रहे है सही है।

Ujjain Crime News: इस मामले में डॉक्टर ने कहा कि सीने पर क्रॉस का निशान बच्चा सहन नहीं कर सकता। तो उधर आईएमओ निधि जैन ने कहा बच्चा 1 महीने 10 दिन का है उसके सीने पर क्रॉस का निशान है शायद बच्चों के पेरेंट्स डर गए हैं। उन्होंने गुनाह तो किया है इसलिए बता रहे हैं कि 4 साल के बच्चे ने जला दिया। जबकि इतना क्लियर मार्क 4 साल के बच्चे से देना संभव नहीं है। गांव के बाबा बैरागी लोगों को अंधविश्वास में फंसा लेते हैं कहीं ना कहीं जन जागरूकता में कमी है।

ये भी पढ़ें- Notice on paunati: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने इस मामले में नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर मांगा जवाब

ये भी पढ़ें- Become Doctor Without Biology: 12वीं में बायोलॉजी सब्जेक्ट लिए बिना कैसे बन सकते है डॉक्टर? बस करना होगा ये छोटा सा काम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें