Ujjain News: खेत जा रही महिला से दरिंदगी! नशे में चूर दो युवकों ने रची खौफनाक साजिश, सामने आई हैवानियत की पूरी दास्तान

Ujjain News: खेत जा रही महिला से दरिंदगी! नशे में चूर दो युवकों ने रची खौफनाक साजिश, सामने आई हैवानियत की पूरी दास्तान

Ujjain News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सोने के टॉप्स के लिए बुज़ुर्ग महिला की हत्या,
  • नशेड़ियों ने गला रेतकर लूटा,
  • लाश झाड़ियों में छुपाई,

उज्जैन: Ujjain News:  मध्यप्रदेश के उज्जैन ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ दो नशेड़ियों ने चाँदी के कड़े और सोने के टॉप्स लूटने के लिए एक 65 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला का गला दराँते से रेतकर काट दिया गया और शव को गाँव के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। आरोपी वारदात के बाद जेवर बेचने की फ़िराक़ में थे तभी पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक मृतका बब्बू बाई ग्राम सेवरखेड़ी थाना नानाखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली थीं। वे अपने भाई के साथ रहती थीं और पास के खेतों में मज़दूरी कर अपना गुज़ारा करती थीं। शुक्रवार को बब्बू बाई रोज़ की तरह काम पर गईं लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। रात होने पर परिवार ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस जाँच में पता चला कि गाँव में रहने वाले दो युवक दीपक उर्फ़ मंगल, दीपक उर्फ़ कृष्णपाल नशे के आदी हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। इन दोनों ने बब्बू बाई को खेत जाते देखा और उनके पैरों में लगभग 1 किलो वज़नी चाँदी के कड़े व कानों में सोने के टॉप्स देखकर लालच में आ गए।

Ujjain News:  शुक्रवार शाम दोनों आरोपियों ने खेत के रास्ते में लाठी से हमला किया और जब महिला गिर पड़ी, तो दराँते से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने कड़े और टॉप्स लूटे और शव को पास की झाड़ियों में छुपा दिया, ताकि वारदात का किसी को पता न चले। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दीपक उर्फ़ मंगल सोने के टॉप्स बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सख़्ती से पूछताछ की, तो उसने वारदात क़बूल कर ली। उसने बताया कि अपने साथी दीपक उर्फ़ कृष्णपाल के साथ मिलकर बब्बू बाई की हत्या कर गहने लूटे थे। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने महिला का शव झाड़ियों से बरामद किया और चाँदी के कड़े व सोने के टॉप्स ज़ब्त कर लिए।

यह भी पढ़ें