उज्जैन: Ujjain Suspicious Death: उज्जैन जिले के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोयला–बुजुर्ग गांव में शुक्रवार सुबह एक रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। गांव के बाहर सड़क किनारे एक खेत में महाकालेश्वर मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा कर्मचारी मुकेश त्रिवेदी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।
Ujjain Suspicious Death: सुबह खेतों की ओर निकले ग्रामीणों ने जब युवक का शव पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर भैरवगढ़ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए गंभीर जांच में जुट गई है।
Ujjain Suspicious Death: घटनास्थल से पुलिस को एक साइकिल भी बरामद हुई जिससे मामले में संदेह और गहरा गया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुकेश खेत में कैसे पहुंचा और उसकी मृत्यु किन कारणों से हुई। शव की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए पुलिस किसी गंभीर साजिश या हादसे की आशंका से इनकार नहीं कर रही है।
Read More : Shajapur Road Accident: दर्दनाक हादसा…बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर ही दो लोगों की मौत, एक घायल
Ujjain Suspicious Death: सीएसपी सुमित अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सुबह गांव के पास खेत में एक युवक के शव की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने के बाद घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसके चलते सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा की मृतक की पहचान महाकाल मंदिर में कार्यरत सुरक्षा कर्मी के रूप में हुई है। जांच जारी है जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।