रेलवे अव्यवस्थाओं की शिकार हुई पूर्व सीएम उमा भारती, टीटी पर लगाए ऐसे आरोप

रेलवे की अव्यवस्थाओं की शिकार हुई पूर्व सीएम उमा भारती:Uma Bharti became victim of TT's misbehavior in Shatabdi Express

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 06:15 PM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 06:31 PM IST

Uma Bharti became victim of TT's misbehavior in Shatabdi Express

Uma Bharti became victim of TT’s misbehavior in Shatabdi Express  : भोपाल। मप्र में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी रेलवे की अव्यवस्थाओं और टीटी के दुर्व्यवहार का शिकार हो गईं। उमा भारती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होने लिखा कि कल शाम जब वो झांसी से भोपाल के लिए शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रही थीं। तो उसके डिब्बे में चार पांच टिकट चेक करने वाले टीटी आ गए। उनका बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थली और जिम्मेवारी के अनुरूप नहीं था।

read more : UP Municipal Elections 2023 : यूपी नगर निकाय चुनाव! मतदान के पहले अमरोहा में सभासद प्रत्याशी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट 

Uma Bharti became victim of TT’s misbehavior in Shatabdi Express : टीटी के दुर्व्यवहार पर उमा भारती के सुरक्षा कर्मियों ने रेल सुप्ररीटेंडेस से शिकायत की। उमा भारती ने भी इस घटना की शिकायत ट्विट के ज़रिये रेल मंत्री अश्विनी वेश्य, रेल मंत्रालय, और पश्चिम मध्य रेल ज़ोन को की है। उमा ने लिखा कि ऐसी अव्यवस्थाओं से रेलवे और शताब्दी ट्रेन की छवि खराब होती है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें